how to pay samsung finance emi through gpay

Different sdr
0

सेमसंग(Samsung) का मोबाइल यादि आपने emi पर finance करवायें तो आपको हर महीने gpay या किसी अन्य पेमेंट प्लेटफार्म से अपनी मासिक किस्त का भुगतान करना पड़ता है लेकिन अगर आप अपनी emi का भुगतान GPay (Google pay) के जरिए करना चाहते हैं तो मैं आपको GPay से ‍emi pay करने का तरीका शेयर करने जा रहा हूं  मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जो locked और unlocked दोनों तरह  के device में काम करता है।

Explanation of pay Samsung emi through gpay


Samsung finance ki EMI GPay se kaise bhare

सबसे पहले मैं आपको locked device के लिए emi pay करने के बारे में बताऊंगा फ़िर मैं unlocked डिवाइस की प्रक्रिया समझाऊंगा लेकिन पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके खाते में पर्याप्त राशि हो जरूरी नहीं है कि आपके खाते में ही पैसा हो आप अपने दोस्त या किसी का भी खाता उसकी अनुमति लेकर उपयोग में ले सकते हैं लेकिन आप जो भी बैंक खाता इस्तेमाल करेंगे उस पर UPI सेवाएं सक्रिय होनी चाहिए 

Process of emi paying in locked device 


Locked device में आप अपने खुद के GPay account का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे लेकिन अगर आपके GPay अकाउंट से लिंक सिम और आपके Samsung finance loan सें लिंक सिम एक नहीं  है तो आप अपनी सिम जो gpay से लिंक है वो किसी दूसरे डिवाइस में डालकर उपयोग में ले सकते हैं  लेकिन आपकी लोन सिम और account sim एक ही तो आपको दूसरे का GPay account काम में लेना होगा हां आप चाहें तो debit card se या net banking को उपयोग में ले सकते हो।


Step-1 अपने डिवाइस की home screen पर आ जायें और Samsung finance plus पर क्लिक करें 
Locked device screen by Samsung
Step-2 अब आपके डिवाइस में Samsung finance plus की ऐप्लिकेशन open हो जाएगी और जो emi आपको भरनी है उसकी कुल राशि आपकी स्क्रीन पर दिखेगी pay button पर क्लिक करें 
Home screen of Samsung finance plus app

Step-3  जैसे ही आप pay button पर क्लिक करेंगे आप एक दुसरी स्क्रीन पर पहुंच जायेंग और‌ अब आपको दो option नजर आयेंगे जो emi आपको चुकानी है किस्त का महीना आपको कुल राशि के साथ में दिख जायेगा।
Select your Emi select screenshot


Step-4  अब आप अपने payment method को सेलेक्ट करें आप अपनी payment card UPI net banking and wallet सें कर सकते हैं आपको UPI option को सेलेक्ट कर लेना है।
Samsung finance plus Payment method selection screen


Step-5 आपको अपनी या फिर अपने किसी दोस्त की रिश्तेदार की UPI id enter करनी हैं वह UPI id दर्ज किजिए जिसके के साथ आप payment करना चाहते हैं अगर आपको अपनी GPay UPI id पता नहीं है तो उसे पता करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
Step-6 UPI id पता करने के लिए gpay ऐप्लिकेशन को open किजिए और profile icon  पर क्लिक किजिए ऐसा करते ही आपको आपकी UPI id मिल जायेंगी।
GPay UPI id finding process screen screenshot

Step-7 अगर फिर भी id नहीं मिल रही तो bank account पर क्लिक किजिए आपकी UPI id आपको मिल जाएगी।
Screenshot of GPay

Step-8 जो UPI id gpay application सें मिली है उसे copy करके या note करके Samsung finance plus app में दर्ज करके pay पर क्लिक कर देना।
Samsung finance UPI id enter interface screenshot


Step-9 अब आपकी payment request GPay application पर चली जायेगी आपको gpay को open कर लेना है फिर आपको dmi की  payment request देखेगी उस पर टेप करके आगे बढ़ें 
GPay payment request screen

Step-10 अब आपके सामने एक invoice दिखेगा और invoice में pay option पर क्लिक करना है उसके बाद gpay आपसे कुछ परमिशन मांग सकता है जिनको allow कर देना फिर आपको अपना UPI pin डालना है।
emi payment presses screenshots through gpay
Step-11 जैसे ही आप सही UPI pin डालेंगे आपकी payment request successful हो जाएगी अब आपका डिवाइस  unlocked हो जायेगा 
Payment successful screenshot

Prosess for unlocked device

जो Samsung device unlocked उनमें emi pay करना बहुत आसान है क्योंकि आपको किसी दूसरे डिवाइस की मदद लेने आवश्यकता नहीं है आप खुद अपनी डिवाइस के GPay application में जाकर payment कर सकते हैं।

क्या मुझे अतिरिक्त शुल्क देना होगा

हां अगर आपने अपनी किस्त लेट की या फिर सैमसंग ने कोई सर्विस चार्ज लगाया हो अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए आपको अपनी किस्त due डेट से पहले भर देनी चहिए 
हमने आपको gpay से सैमसंग फाइनेंस(Samsung finance)की emi and dmi pay करने की प्रक्रिया बतायी है आप इस प्रक्रिया को अपनाकर किसी और पेमेंट प्लेटफार्म से भी अपनी emi चुका सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)